August 9, 2025

6 बाक्सिंग खिलाडियों ने विभिन्न स्कूलो से प्रतिभाग कर मैडल जीते सभी मैडल जीतने वाले खिलाडियो को रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया

 6 बाक्सिंग खिलाडियों ने विभिन्न स्कूलो से प्रतिभाग कर मैडल जीते सभी मैडल जीतने वाले खिलाडियो को रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– रिषभ सरावगी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित डिस्ट्रक स्कूल ओलम्पिक गेम्स में सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट में बाक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 6 बाक्सिंग खिलाडियों ने विभिन्न स्कूलो से प्रतिभाग कर मैडल जीते सभी मैडल जीतने वाले खिलाडियो को रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया। आशुतोष अहिरवार 49.1किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मयंक शाक्या, रोहित कुमार व आदित्य कुमार ने सिल्वर मैडल और हिमांशु राजपूत व सागर कुशवाहा ने प्रतियोगिता में पदक जीते। इस अवसर पर रेल संस्थान के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मो0 सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, बृजेन्द्र यादव, धीरज वर्मा, छोटेलाल यादव, नीरज वर्मा, नीरज त्रिपाठी, दीपक जयसवाल, तेज सिंह मीना, शरीफ अहमद, मुकेश यादव, दीपक अहिरवार, जितेन्द्र रायकवार,बाक्सिग सेकेट्री, रेल संस्थान के बाक्सिंग प्रशिक्षक शत्रुधन सिंह व देवेन्द्र सिंह ने खिलाडियों को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Bureau