September 19, 2025
Breaking

तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत , ग्रामीणों में आक्रोश

 तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत , ग्रामीणों में आक्रोश

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)– जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गयी । तेंदुए के हमले को देखते हुए जिलाधकारी ने वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए है । थारू बहुल क्षेत्र विशनपुर गाँव मे अमन 12 अपने पुराने घर से नए घर मे भोजन करने और सामान रखने जा रहा था । काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नही पहुँचा तो उसकी बड़ी माँ ने फोन करके अमन के घर न पहुँचने की बात कही । घर वाले जब अमन की तलाश में निकले सड़क किनारे बच्चे की चप्पल दिखी और कुछ दूर गाँव के पास सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला । उसके गले से खून बह रहा था और दांतो के निशान थे । पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । जिलाधकारी डॉ महेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराकर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजे की धनराशि देने के निर्देश दिए गए है । तेंदुए के लगातार हो रहे हमले और मासूमों की जा रही जान से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द आदमखोर तेंदुए को न पकड़ा गया तो जन आंदोलन छेद दिया जाएगा ।

Bureau