होनहार बेटी ने नीट परीक्षा पास करके नगर एवं जनपद का बढ़ाया मान

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–-होनहार बेटी ने नीट परीक्षा पास कर नगर एवं जनपद का मान बढ़ाया है। बिसवां के मोहल्ला मियांगंज निवासी व डॉ० जावेद खान की बेटी तास्मिया खान ने नीट की परीक्षा मे 720 में से 645 अंक अर्जित करके सफलता हासिल की है। तस्मिया खान को ऑल इंडिया में 5583 और जनरल वर्ग से 2876 रैंक हासिल हुई है। तस्मिया खान ने इकरा एकेडमी बिसवां से माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त की थी और सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टिट्यूट सीतापुर से उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त की थी। तस्मिया खान ने बताया कि हमारी सफलता के पीछे हमारे माता-पिता का बड़ा ही योगदान रहा। उन्होंने हर समय हर जरूरत पर हमारा साथ देकर हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है। तस्मिया खान ने अपने अध्यापकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षक के बिना हमारी जिंदगी अंधेरे में है। शिक्षक ही हमे रोशनी दिखाता है। तस्मिया खान की इस उपलब्धि पर नगर बिसवां के प्रमुख लोगो ने बधाई दी है।