August 9, 2025

धर्मस्थलों पर भारी गंदगी जिम्मेदार बेपरवाह

 धर्मस्थलों पर भारी गंदगी जिम्मेदार बेपरवाह

पूजा अर्चना करने जाने वाले भक्तों की राह में गंदगी बनी रोड़ा

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– क्षेत्र के डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर मार्ग पर कस्बा अर्थाना में प्रसिद्ध शिवालय बाबा अचूकनाथ धाम को जाने वाला रास्ता गंदगी से परिपूर्ण है। भक्त इसी रास्ते से होकर पूजन अर्चन के लिए शिवालय तक आते हैं। समस्या यह है कि धार्मिक स्थलों पर स्नान आदि के बाद भक्त स्वच्छ हृदय से मंदिर में पूजन करने आते हैं परंतु मंदिर को जाने वाले मार्ग में उन्हें बेहद गंदगी से होकर गुजरना होता है। ऐसे में जिम्मेदार बिलकुल बेपरवाह हैं, उनका इस तरफ बिल्कुल ध्यान आकर्षित होता ही नहीं है। जहाँ एक तरफ सूबे की सरकार मंदिरों एवं शिवालयों के लिए तमाम तरीके के इंतजाम कर रही है वहीं दूसरी तरफ गाँव की सरकार इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। बाबा अचूकनाथ धाम गाँव ही नहीं क्षेत्र का प्रसिद्ध शिवालय है। सावन महीने में पूरे महीने यहां मानस पाठ होते रहते हैं। ग्रामीणों ने कई बार सफाई कर्मियों से भी कहा परंतु इस तरफ किसी भी व्यक्ति का ध्यान नहीं जाता है। लोगों को गंदगी डालने के लिए कई बार मना भी किया गया परंतु कुछ व्यक्ति मंदिर परिसर में गंदगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बेहद गंदगी के चलते तमाम तरीके की बीमारी उत्पन्न होने की संभावना बनी है। अब देखना होगा कि आखिर गाँव की सरकार कब तक साफ़ सफाई के इंतजाम करेगी। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान सुशील कुमार से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया गंदगी की सफाई कराई जाएगी।

Bureau