जिलाधिकारी ने टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंच कर विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ और मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल ने दीक्षित ग्रुप आफ कॉलेजेस परिसर में आयोजित टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में पहुंच कर विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा व्यवस्था में तकनीकी सहायता के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जा रहे हैं।
इससे विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारियों से जुड़ने का अवसर मिलेगा तथा उन्हें अपने विषय और देश विदेश से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी टेबलेट और स्मार्टफोन का हमेशा सदुपयोग करें। जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उसके लिए जरूरी ज्ञान और विशेषज्ञता को बेहतर करने के लिए यह स्मार्टफोन सहायक होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी समय और संसाधनों का सदैव सदुपयोग करें क्योंकि विद्यार्थी जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए यह दोनों बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
विद्यार्थी जो भी लक्ष्य बनाएं उसके लिए हर दिन का प्लान तैयार करें और पूरी गंभीरता के साथ उसका पालन करें तभी उनके प्रयासों से सकारात्मक परिणाम मिलेगा।
समय प्रबंधन, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति गंभीरता सफलता के मूल मंत्र है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। समय-समय पर अपना मूल्यांकन करते रहें और गलतियों को चिन्हित करें तथा उनका सुधार भी करते रहे।
उन्होंने कहा कि हर दिन कुछ नया सीखने और अपने ज्ञान को हमेशा बढ़ाने के लिए हर विद्यार्थी का प्रयास रहना चाहिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री मनीष मीना और विद्यालय के प्रबंधक एवं अन्य जन मौजूद रहे।