बच्चा चोरी कर भाग रहे आरोपी को पब्लिक ने दबोचा

पिता ने दी बच्चा चोरी करने कि तहरीर
अयोध्या/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)– पिछले दिनों बच्चा चोरी करने का कुछ वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने ऐसी अफवाहों से जनता को आगाह करते हुये ऐसे अफवाहों से दूर रहने कि सलाह दी थी। वहीं बुधवार को अयोध्या जनपद मे भी गिरोह के सक्रिय होने पर जनता व पुलिस हरकत मे आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के नाका हनुमान गढ़ी के निकट कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक के हाथ मे नवजात शिशु को देखा जो संदिग्ध लग रहा था। जिससे लोगों ने पूछताछ किया पूछताछ के दौरान युवक पर शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर बच्चे के पिता अभिषेक जायसवाल से सम्पर्क किया कोतवाली पहुंचे बच्चे के पिता ने बताया कि वह रेलवे फाटक के निकट ज़ब बच्चा सो रहा था तभी यह युवक आया और बच्चे को लेकर पहले खिला रहा था उसके बाद अचानक वह बच्चे को लेकर भगाने लगा तभी हमारे शोर मचाने पर लोगों ने इसका पीछा किया लेकिन वह भगाने मे सफल हो गया जिसे नाका हनुमानगढ़ी के पास लोगों ने पकड़ा पुलिस कि पूछताछ मे युवक ने बताया उसे बच्चा अच्छा लग रहा था तभी उसे ले जा रहा था। नगर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता अभिषेक जायसवाल कि तहरीर पर युवक के विरुद्ध तहरीर दी गयी हैं जिसके बाद युवक पर संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही कि जाएगी। यही नहीं युवक से इस संबंध मे जानकारी ली जा रहीं हैं इस वारदात मे उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं यह लोग जिले मे कहा अपना ठिकाना बनाया हैं। इन सभी के बारे जानकारी कर मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा।