August 9, 2025

प्रवक्ता चन्द्र शेखर प्रजापति का कैटालिस्ट क्लासेस ने किया विशिष्ट सम्मान

 प्रवक्ता चन्द्र शेखर प्रजापति का कैटालिस्ट क्लासेस ने किया विशिष्ट सम्मान

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन) –कस्बा सिधौली की जानी-मानी प्रतिष्ठित एकेडमिक कक्षाओं के लिए समर्पित कैटालिस्ट क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति रहे। श्री प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन की तरक्की में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए शिक्षकों का सम्मान दिया उसके लिए मेरा तन मन प्रफुल्लित है मैं कैटालिस्ट क्लासेस परिवार, विमल राजपूत, अश्विनी कुमार व मो सलमान को विशेष धन्यवाद. कि आप सबने मुझे असीम स्नेह व सम्मान दिया है । इस दौरान माही गुप्ता,रोहिणी यादव,अरीशा प्रिया, कनक गुप्ता ,इरम सिद्दीकी, शिवानी(गोल्डी), शिवा यादव ,नैंसी मौर्य ,नव्या यादव, प्रियांशी यादव ,रूमाना परवीन ,प्रियांशी विश्वकर्मा ,अभिषेक तिवारी, अताउल्ला, मोहम्मद रेहान , उत्कर्ष श्रीवास्तव, सूरज यादव, जानवी सिंह , अभिनव शुक्ला, गगनदीप, हिमांशु ,प्रियांशी पाल ,नैंसी शर्मा, प्रिया तिवारी, मुस्कान तिवारी ,प्रिया भारती , साक्षी अवस्थी, वंशिका श्रुति, ओम प्रकाश , गुलप्पशा, नाजिया, अंकुल यादव, राम अवस्थी मुकुल साक्षी भार्गव रिया शिवानी यादव शिवम यादव , पुखराज मिश्रा , शुभांश प्रिय, प्रशांत कुमार , नंदनी ठाकुर , दिव्यांशी यादव , पूजा शुक्ला , अंजली सिंह, प्रशांत रावत , शिवेंद्र , विनय, शोभित , राजवीर , आयुष, निर्मल, प्रियांशु पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Bureau