March 15, 2025

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एडीए की 81वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

 मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में एडीए की 81वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

अलीगढ/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की 81 वीं बोर्ड बैठक आहुत की गयी। बैठक में गत बैठक के प्रस्तावों पर लिये गये निर्णयों की अनुपालन आख्या पर विचार, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, जलशुल्क निर्धारण, विभागीय कार्य के लिये जेसीबी मशीन क्रय किये जाने, विधि परामर्शी, सहायक लेखाकार, अवर अभियंता एवं सुरक्षा गार्ड को आउटसोर्सिंग से रखे जाने, विक्रम कॉलोनी के ले-आउट को अंगीकृत किये जाने, छेरत सुढ़ियाल में आवासीय कॉलोनी विकसित किये जाने एवं वण्डर सीमेन्ट प्लांट का मानचित्र विशेष अनुमति से स्वीकृति किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।मण्डलायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर के सुनियोजित विकास एवं सौन्दर्यीकरण के साथ ही जनसामान्य को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना प्राधिकरण की महती जिम्मेदारी है, जिसके लिये उसे हर सम्भव प्रयास करना चाहिये। 81वीं बोर्ड बैठक में ट्रांसपोर्टनगर योजना के ले-आउट प्लान पर सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में बताया गया कि खैर रोड पर ल्हौसरा विसावन की कुल 85.416 हैक्टेयर क्षेत्रफल के ट्रासंपोर्टनगर में विभिन्न आकार के 1803 भूखण्डों के अतिरिक्त पेट्रोल पम्प, सीएनजी पम्प, होटल, ढ़ाबा, नर्सिंग होम एवं सार्वजनिक शौचालय का प्राविधान किया गया। योजना में कुल क्षेत्रफल के 52.88 प्रतिशत की विक्री की जाएगी 10 प्रतिशत ग्रीनरी 05.06 प्रतिशत वाहन पार्किंग का प्राविधान किया गया है। इस प्रकार ट्रांसपोर्टनगर योजना अलीगढ़ में आदर्श योजना सिद्ध होगी। जल शुल्क निर्धारण उद्धग्रहण और संग्रहण नियमावली 2022 पर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया गया। इसी प्रकार से विकास प्राधिकरण को विभागीय कार्यों के लिये 01 जेसीबी मशीन 01 इनोवा को क्रय किये जाने एवं आवश्यकतानुसार 03 बुलेरो कार को अनुबन्ध के तौर पर लिये जाने पर सैद्धांतिक सहमति ली गयी। इसी प्रकार से आउटसोर्सिंग के माध्यम से 01 विधि परामशी 01 सहायक लेखाकार 02 अवर अभियंता सिविल एवं 01 अवर अभियंता विद्युत को रखे जाने के साथ ही 05 सुरक्षा गार्ड को रखे जाने का अनुमोदन दिया गया।
रामघाट रोड विक्रम कॉलोनी के स्वीकृत ले-आउट प्लान को अंगीकृत किये जाने के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलोनी का स्थलीय परीक्षण कराये जाने के पश्चात भी अग्रिम कार्यवाही की जाए। अनूपशहर रोड पर मुख्य मार्ग से हटकर छेरत सुढ़ियाल में आवासीय योजना लाने के सम्बन्ध में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश वीसी एडीए को दिये गये। वण्डर सीमेन्ट प्लांट के मानचित्र स्वीकृति के प्रस्ताव पर विशेष अनुमति वाली समिति के माध्यम से प्रस्तुत प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गयी। बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये मूल बजट को पुनरीक्षित किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यों को ध्यान में रखते हुए 2.75 करोड़ से बढ़ाकर 4.15 करोड़ करने पर स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार योजनाएं विकसित करने के लिये लैण्ड पूलिंग स्कीम के तहत प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर अनूपशहर रोड पर अलीगढ़ कानुपर जीटी रोड पर एवं खैर-पलवल रोड पर लैण्ड पूलिंग स्कीम के लिये भूमि चिन्हित किये जाने की कार्य प्रगति के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बैठक में विगत बोर्ड बैठकों में लिये गये निर्णयों की अनुपालन के सम्बन्ध में भी गंभीरता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में वीसी एडीए अतुल वत्स ने मण्डलायुक्त समेत अन्य आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा प्रथम बार पीपीटी के माध्यम से बैठक का आयोजन कराया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, ओएसडी अन्जुम बी, बोर्ड सदस्य चौधरी देवराज सिंह, पूनम बजाज समेत अन्य सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in