81 जोड़ो ने एक ही मंडप में एक साथ लिए गए फेरे और पढ़ा गया निकाह

नवविवाहित जोड़ों को जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद
घिरोर विकासखंड से 16,करहल से 29,बरनाहल से 24,नगर पंचायत 12
हिंदू जोड़े 68 व 13 जोड़ो का निकाह हुआ
घिरोर/मैनपुरी:–सोमवार को नगर के करहल रोड स्थित नवीन मंडी के विवाह पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह समारोह का आयोजन हुआ।जिसमें जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहिता को आशीर्वाद दिया।जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अनूठी योजना लागू कर गरीब मां-बाप की बेटी की शादी व्यवस्था की है।एक ही मंडप के नीचे वैदिक रीति रिवाज से हिंदू बेटियों की शादियां हो रही हैं।वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बेटियों के निकाह की रस्म भी अदा की जा रही है।जिन गरीब निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी की जिम्मेदारी सरकार ने अपने कंधों पर ली है उनकी सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन के द्वारा की गई है। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि बेटियों का कन्यादान कर रहे हैं।कन्याओं के खातों में राशि को भेजा जा रहा है।बैंड बाजो की धुन पर बरातियों ने जमकर डांस किया।
आशीर्वाद देने वालों में जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह,पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित,जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया,सीडीओ विनोद कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया,ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव,चेयरमैन रेखादेवी जाटव,भूमि विकास बैंक अध्यक्ष संजीव मिश्रा,दिनेष जाटव, शिवप्रताप चौहान,चंद्रप्रताप चौहान,आलोक सेतू मिश्रा,सीओ संजय कुमार वर्मा,यदुवंश यादव,दीपक जैन,वीकेश यादव,एसडीएम शिव नरायन शर्मा, थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह,गिरजानन्दन शाक्य,बीडीओ यदुवीर सिंह,अशोकपाल सिंह यादव,एमओआईसी डॉ प्रवीन कुमार,जिला समाजकल्याण अधिकारी इंद्रा सिंह आदि।