झाँसी के पूंछ क्षेत्र में स्कूल बस से कुचलकर 8 वर्षीय बच्ची की मौत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झाँसी के पूंछ क्षेत्र में स्कूल बस से कुचलकर 8 वर्षीय बच्ची की मौत,म्रतक बच्ची बस से पूँछ एरच रोड स्थित विनायक पब्लिक स्कूल जा रही थी,इंगोई खुर्द गांव की कक्षा 3 की बच्ची बस से गिरने से दर्दनाक मौत ,प्राइवेट बस में सभी बच्चे स्कूल जाते थे तभी ड्राईवर की लापरवाही की बजह से नेशनल हाईवे व सर्विस रोड के मध्य हुआ हादसा , ड्राईवर मौके से फरार स्कूल संचालक को पुलिस ने थाने में बैठाया,बस में सवार बच्चों ने बताया अंकल तेज चलाते थे गाड़ी करीब एक मिनिट गेट पर टंगी रही बच्ची।