74 वां गणतंत्र दिवस रजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बरेली/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वसीम अहमद)–गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे जनपद में उत्साह, हर्ष उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। सरकारी, गैर सरकारी इमारतों को पूर्व संध्या पर सजाया भी गया था। समस्त शासकीय, अर्ध शासकीय भवनों पर प्रातः तिरंगा झंडा फहराया गया और संविधान में उल्लिखित संकल्प को दोहराया गया। महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण हुआ तथा देश के अमर शहीदों को नमन कर माल्यार्पण किया गया। इसी क्रम में बरेली के बहेड़ी में रजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल में तिरंगा झंडा फहराया गया और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया।
बहेड़ी में 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉक्टर नसीम अहमद ने रजा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में तिरंगा झंडा फहराया और उपस्थित लोगों के साथ राष्ट्रगान किया। इसके बाद। इस मौके पर छात्रों एवं डॉक्टर को संबोधित करते हुए नसीम अहमद ने कहा कि आज देश में कुछ अराजक तत्व बाबा साहब के संविधान को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश की अधिकतर जनता जानती है इस संविधान को बनाने के लिए बाबा साहब ने दुनिया के हर देश से अच्छे-अच्छे आर्टिकल को शामिल करके इस संविधान को बनाया था ।

आज देश में जो घृणा का माहौल पैदा हो रहा है केवल हमारा भारत का संविधान ही उसे बचा सकता है । क्योंकि देश की आजादी में जहां भगत सिंह ने फांसी के फंदे पर झूल कर देश के लिए शहीद हुए थे वहीं अशफाक उल्ला खान ने काकोरी कांड में हिस्सा लेकर अंग्रेजों को नाक में चने चबा दिए थे। आज देश की जनता उन शहीदों को भी याद कर रही है जिनकी बदौलत हमें पहले आजादी मिली फिर उसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा अपना संविधान देश में लागू हुआ। उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास भाईचारे का माहौल बनाएं जिससे कि हिंदू मुस्लिम एकता बनी रहे और देश और तरक्की कर सकें क्योंकि आज नफरत के माहौल की वजह से दूसरे देश के लोग भारत में अपना इन्वेस्टमेंट नहीं कर पा रहे हैं उधर बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं सही मायनो में तभी हम देश को आजाद मानेंगे जब गरीब को मुफ्त शिक्षा मकान और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके । जहां एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर को होना चाहिए। हर गांव में एक स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए लेकिन ऐसा है नहीं। अन्त में डॉक्टर नसीम अहमद ने सभी एएनएम एवं जेएनएम की छात्राओं को मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपना कोर्स कंप्लीट करने के बाद प्रदेश और देश की सेवा में योगदान करने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल कासिम साहब, वाइस प्रिंसिपल, डॉ मुकद्दस जमाल ,डॉक्टर हैदर ,जलीस अहमद ,डॉक्टर इरफान ,मिस शारिया, सिमरन आदि लोगों ने मुख्य अतिथि का बुके देकर कॉलेज में स्वागत किया।