March 15, 2025

7 करोड़ 17 लाख की बेनामी संपत्ति को किया गया कुर्क

 7 करोड़ 17 लाख की बेनामी संपत्ति को किया गया कुर्क

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:– जहां IS-191 मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अंगद राय की दो बेनामी संपत्तियों को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया जिनकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ 17 लाख रुपया है।अंगद राय मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य है और गाजीपुर पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है।अंगद राय अभी बिहार की एक जेल में बंद है और आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

कुछ दिनों पूर्व ऊपर गाजीपुर सदर कोतवाली में गवाह को धमकाने का एक मामला दर्ज हुआ था।अंगद राय ने अपनी पत्नी सरिता राय के नाम से मुहम्मदाबाद तहसील के जगजीवनपुर में 1650 वर्गमीटर जमीन क्रय किया था जिसपर अर्धनिर्मित भवन भी है वहीं अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद थाना के शेरपुर में भी अंगद राय ने आबादी की भूमि पर भवन का निर्माण कराया था।इन दोनों बेनामी संपत्तियों को आज गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क कर लिया गया।अंगद राय पर भांवरकोल,मुहम्मदाबाद और सदर कोतवाली में गंभीर धाराओं में 22 मुकदमे दर्ज हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in