March 15, 2025

सहारनपुर में शाम 5 बजे तक हुआ 67.23 प्रतिशत मतदान

 सहारनपुर में शाम 5 बजे तक हुआ 67.23 प्रतिशत मतदान

शहरनपुर/उत्तर प्रदेश:- जनपद की 5 सहारनपुर नगर निगम सीट सहित 4 नगर पालिका परिषद व 7 नगर पंचायत सीटों के लिए 5 बजे तक कुल 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वन्ही सहारनपुर नगर निगम चुनाव को लेकर 52.52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। वोट डालने के लिए अंतिम समय शाम 6 बजे तक तय किया गया है। उम्मीद है की शाम 6 बजे तक जनपद में 72 फीसद तक वोट डलेगा।

गुरुवार को नगर निकाय चुनाव 2023 के पहले में सहारनपुर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर सहारनपुर नगर निगम सहित 4 नगर पालिका परिषद और 7 नगर पंचायत सीटों के लिए सुबह सात बजे से शांतिपूर्वक वोट डाले गए। वोट डालने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां पहली बार वोट डालने वालों में उत्साह है तो वही बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी एसएसपी डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी समेत तमाम अधिकारी मतदान का जायजा ले रहे हैं।

जनपद के सभी पोलिंग बूथ पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था। कई पोलिंग बूथ पर तो मतदान शुरू होने से पहले ही लोग लाइन लगाकर खड़े हुए थे। महिलाओं का भी उत्साह देखने लायक रहा। सुरक्षा की दृष्टि से जिला निर्वाचन अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा एक ही गाड़ी में हर पोलिंग बूथ पर घूम रहे हैं। अधिकतर पोलिंग बूथ पर सबसे पहले युवा वोट डालने के लिए पहुंचे।
बात करें सहारनपुर नगर निगम की तो यन्हा एडीएम एफ के बयान के अनुसार लगभग 20 महिलाओं व पुरुषों को जाली वोट डालने के शक में गिरफ्तार किया गया। हालांकि बीएसपी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक व महापौर के लिए bsp कैंडिडेट के देवर इमरान मसूद ने पुलिस प्रशासन पर वोटरों को प्रभावित करने व वोटिंग में व्यवधान उत्पन्न करने और बीएसपी के मतदाताओं को पहचान पत्र होने के बावजूद वोट ना डालने दिए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। हांलांकि जिला निर्वाचन अधिकारी या जिला प्रशासन की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।
जबकि पत्रकारों से बात करते हुए कुछ एक पोलिंग बूथ पर वोटरों ने वोटिंग घंटो रोके जाने का आरोप लगाया है।
सहारनपुर सांसद पूर्व सांसद सहित सभी सीटों पर उतारे गए अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी भी अपनी पत्नियों के साथ वोट डालने पहुंचे।

सहारनपुर जिले में एक नगर निगम है, 4 नगरपालिका और 7 नगर पंचायत हैं. इस बार के निकाय चुनाव में यहां के 915160 वोटर्स मैदान में खड़े उम्मीदवारों के लिए अपना फैसला सुनाएंगे.

राजनीतिक पार्टियों के मेयर प्रत्याशी
मेयर पद के लिए बीजेपी ने लंबी जद्दोजहद के बाद डॉ. अजय कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया. सपा ने मेयर पद के लिए सपा ने आशु मलिक के भाई नूर हसन मलिक को मैदान में उतारा है. आशु मलिक देहात विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2016 में गाजियाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी नूर हसन रह चुके हैं. मेयर पद के उम्मीदवार के लिए बीएसपी ने मुस्लिम दांव खेला. मायावती की पार्टी ने इस पद के लिए खदीजा मसूद को मौका दिया है. नगर निगम सहारनपुर की सीट जब महिलाओं के लिए आरक्षित की गई तब इमरान मसूद की पत्नी साइमा मसूद को पार्टी ने मेयर का उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन फिर सीट पिछड़ा वर्ग में आने के बाद बसपा ने अपनी रणनीति को बदलते हुए खदीजा टिकट दिया. कांग्रेस ने महापौर पद के लिए गिल कॉलोनी के रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

निर्दलीय प्रत्याशी
मेयर पद के लिए आप के सहदेव सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी शबनम, आशिक अल्वी, फातमा बेगम मैदान में हैं. नगर निगम के वार्ड-22 के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी ने सुखबीर वर्मा प्रत्याशी बनाया है जिनका निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है. इस वार्ड से वसीम खान के नामांकन वापस लेने के बाद वो अकेले मैदान में हैं.

वार्डों और मतदान केंद्रों का लेखा-जोखा

जिले में सबसे ज्यादा वोटर्स 621450 नगर निगम में हैं. सबसे कम तीतरों नगर पंचायत में हैं जहां पर 8905 वोटर्स हैं. जिले में नगर निगम में वार्डों की संख्या 264 है. यहां पर 242 मतदान केंद्र हैं. जिले को 25 जोन और 66 सेक्टर में बांटा गया है.

जनपद में नगर निगम पालिका और पंचायत में मतदाता
नगर निगम में 70 वार्ड- 141 मतदान केंद्र- 533 मतदान स्थल
महिला मतदाता- 290939
पुरुष मतदाता- 328330
मतदाताओं की कुल संख्या 619269

6 महिलाओं समेत 20 लोग पुलिस हिरासत में
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है जिसके चलते थाना मंडी क्षेत्र व जैन इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान करते 6 महिला तीन पुरुष सहित महानगर में 20 लोगो को हिरासत में लिया गया है गया. जिनसे पूछताछ जारी है. इस पूरे मामले में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर कुछ महिलाएं व पुरुष फर्जी आधार कार्ड को लेकर पकड़े गए हैं, उनके लिए हम लोग जो भी नियम संगत कार्यवाही है वह करवा रहे हैं. सहारनपुर प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर कटिबद्ध है.

इमरान मसूद ने लगाया आरोप
बसपा नेता इमरान मसूद ने‌ सहारनपुर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पुलिस प्रशासन पर वोट ना डलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दो-तीन आईडी होने के बावजूद मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है. उन्हें वहां से भगाया जा रहा है जबकि वह अपनी आईडी लेकर जा रहे हैं इसके बावजूद उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है।

सहारनपुर में 5:00 का मतदान प्रतिशत

कुल मतदान:67.23%

नगर निगम:52.52%
सरसावा नगरपालिका:76.45%
नकुड़ नगरपालिका:72.81%
गंगोह नगर पालिका:56.38%
देवबंद नगर पालिका:58.66%
नगर पंचायत सुल्तानपुर चिलकाना:76.81%
बेहट:69.51%
छुटमलपुर:69.68%
अंबेहटा पीर:67.86%
तीतरों:69.87%
रामपुर मनिहारान:67.82%
ननौता:68.41।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in