August 8, 2025

51 सेल फोन किये बरामद करीब 10 लाख की कीमत के सेल फोन हुए बरामद

 51 सेल फोन किये बरामद करीब 10 लाख की कीमत के सेल फोन हुए बरामद

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: (संवाददाता एकरार खान) ख़बर गाजीपुर से है।जहां आज पुलिस ने आज 51 गुमशुदा फोन बरामद किया जिनकी कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है।एसपी ओमवीर सिंह ने सभी को अपने कार्यालय में उनके गुमशुदा फोन सौंपे और बताया की सर्विलांस टीम और स्वाट टीम ने सर्विलांस की मदद से फोन बरामद किया है।एसपी ने बताया की लोगों के फोन गुम हो गये थे जिनमें उनकी जानकारियां थीं।पिछले करीब डेढ़ महीनों से सर्विलांस टीम इन सेल फोन की बरामदगी में लगी थी।आज लोगों को उनके गुमशुदा फोन वापस किये गये हैं।


वहीं एसपी ने बताया कि 6 साइबर क्राइम का शिकार हुए 6 लोगों को उनके पैसे उनके खाते में वापस कराये गये हैं।लोगों के 317693.00 रुपये वापस कराये गये हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in