ईट समिति के जिला उपाध्यक्ष बिपिन बिहारी राय उर्फ बबलू का 37 वा जन्मदिन मनाया गया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)– गाजीपुर से है आज ईट निर्माता समिति के जमानिया तहसील के अध्यक्ष श्री कमलेश राय उर्फ रिंकू राय जी ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ अपने सहयोगी ईट निर्माता समिति के जिला उपाध्यक्ष जमानिया तहसील के वर्तमान मंत्री बिपिन बिहारी राय उर्फ बबलू राय का 37 वा जन्मदिन मनाया गया मौके पर मौजूद रहे लोग पूर्व प्रधान सैदाबादश्री अशोक राय जी श्री सोनू राय जी श्री डीके राय जी श्री संतोष राय जी आदि लोग मौजूद रहे वही दिलदारनगर के शाश्वत हॉस्पिटल में भी मनाया गया हॉस्पिटल के प्रबंधक श्री मनोज कुमार चंदेल भी मौजूद रहे।