August 13, 2025

ऐप खोलते ही खाते से कटे 30 हजार

 ऐप खोलते ही खाते से कटे 30 हजार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराइल कुरैशी)– महोबा के कस्बा श्रीनगर निवासी अरविंद गुप्ता भंडरा तिराहे पर मेडिकल स्टोर खोले हुए है। बीते दिन उसके मोबाइल पर एक कॉल आई कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को बैंक का अधिकारी बताया और उसके क्रेडिट कार्ड के बंद होने की बात कही। कॉल करने वाले ने भेजे गए एप को खोलने के लिए कहा। जैसे ही मेडिकल संचालक ने एप खोला तो दो बार में 30 हजार रुपये उसके खाते से कट गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली श्रीनगर में की है।तो वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जा रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in