August 9, 2025

सेंट बीपीएस स्कूल के 3 छात्रों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

 सेंट बीपीएस स्कूल के 3 छात्रों का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

करहल/मैनपुरी:(दिलनवाज)–कस्बा करहल के सेंट बीपीएस स्कूल के हेमंत पाल, आयुष यादव, संस्कार सैनी का नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है तीनों ही चयनित छात्रों का विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव ने शनिवार को माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा इन बच्चों का पढ़ाई में मेहनत करने के कारण नवोदय विद्यालय में प्रवेश हुआ है नवोदय विद्यालय में निशुल्क शिक्षा निशुल्क ड्रेस निशुल्क भोजन आदि मिलता है और शिक्षण कार्य भी अच्छा होता है नवोदय में प्रवेश होने के लिए विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ इन बच्चों के माता-पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने विद्यालय की सहयोग कर बच्चों की तैयारी कराई ।

आगे उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों में सहयोग करने की अपील की और बच्चों को कम से कम फोन देने की राय दी रामशरण यादव अरविंद पाल धर्मेंद्र सैनी एनसी बठेले पूर्व प्रधानाचार्य पदम सिंह पदम पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमचंद कवि मिर्जा अकील बैग समाजसेवी राजेश कुमार रामशंकर मुन्ना सत्य प्रकाश यादव एडवोकेट इंद्रपाल सिंह श्री कृष्ण गणेश कुमार आदि ने विद्यालय के शिक्षक परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

इस मौके पर प्रबंधक सरिता यादव सोहित यादव प्रधानाचार्य बरनार्ड गौडी वरिष्ठ प्रधानाचार्य चंद्र जी आर सिंह प्रभात यादव विजय कुमार हरिहर अखिलेश कुमार रीता सोनम पांडे सचिन बाथम आदि उपस्थित रहे।

Bureau