August 8, 2025

पलिया पुलिस को महंगा पड़ा विद्युत कर्मी का चालान काटना, कट गई थाने की लाईट

 पलिया पुलिस को महंगा पड़ा विद्युत कर्मी का चालान काटना, कट गई थाने की लाईट

थाने पर बकाया है कि 50 लाख का बिल

लखीमपुर खीरी: (नूरुद्दीन) बीती देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी की बाइक का चालान कर दिया। इससे नाराज बिजलीकर्मी ने थाने की बिजली काट दी। इस कारण करीब चार घंटे तक पलिया थाना अंधेरे में डूबा रहा। उधर, कोतवाल सैय्यद अब्बास और बिजली विभाग के अधिकारी मामले में चुप्पी साधे रहे। बताया जा रहा है कि थाने पर करीब 50 लाख का बिल बकाया है।


पलिया विद्युत विभाग में विजेंदर सिंह संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। विजेंदर ने बताया कि रविवार की शाम पटिहन रोड़ की ओर वह लाइन में आए फाल्ट को सही करने जा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान दुधवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान बिना कागज मांगे ही पुलिस ने बाइक का चालान कर दिया। कुछ देर बाद विद्युत कर्मी ने पलिया कोतवाली पर बिजली बिल की बड़ी बकाएदारी के आधार पर थाने की लाइन काट दी। काफी समय तक लाइट न आने पर जब इंस्पेक्टर सैयद मोहम्मद अब्बास को सूचना हुई तो उन्हें लाइन काटे जाने के बारे में पता चला।


उन्होंने विद्युतकर्मी और अधिकारियों को थाने में बुलाकर मामले को खत्म कराया। करीब चार घंटे बाद जेई के निर्देश पर लाइनमैन ने थाने की लाइन जोड़ी। उधर, खुद कोतवाल और बिजली विभाग के अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, थाने पर करीब 50 लाख का बिजली बिल बकाया है।


पहले भी दिया जा चुका है थाने को नोटिस


संविदा लाइनमैन विजेंदर सिंह के मुताबिक, थाने पर 50 लाख का बिल चुकता करने के लिए पहले भी कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके बकाया भुगतान अब तक जमा नहीं कराया गया है। थाने की बिजली अधिकारियों से बात करके ही काटी गई थी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in