September 19, 2025
Breaking

250 कर्मियों ने सरकुलर रोड पर चलाया सफाई अभियान

 250 कर्मियों ने सरकुलर रोड पर चलाया सफाई अभियान

मुजफ्फरनगर:(ब्यूरो रिपोर्ट)– शहर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। सरकुलर रोड पर 250 कर्मचारियों को एक साथ लगाकर सफाई कराई गई। चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एवं एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया।


सर्कुलर रोड पर विशेष सफाई अभियान सुबह छह बजे से 9.30 बजे तक चलाया गया। 250 सफाई कर्मियों ने डिवाइडराें के दोनों ओर जमी मिट्टी को हटाने, दोनों और के नालों की सफाई का कार्य किया। जंगली एवं कटीले घास एवं भांग को उखड़वाया एवं कटवाया गया। कूड़े के निस्तारण के साथ-साथ अभियान में निकली मिट्टी एवं सिल्ट तथा जंगली घास का ट्रैक्टर ट्रॉली, टिपर, रोबोट मशीन एवं जेसीबी मशीन के माध्यम से स्थल से निस्तारण कराया गया। विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एवं एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। पचेंडा रोड पर भी सफाई अभियान चला। ईओ हेमराज सिंह के नेतृत्व में अभियान में सड़क और नालों की सफाई कराई गई।

Bureau