August 9, 2025

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अभिषेक उर्फ बंटी गिरफ्तार

 पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अभिषेक उर्फ बंटी गिरफ्तार

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– ख़बर गाजीपुर से है जहां आज पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया अभिषेक उर्फ बंटी को पैर में गोली लग गयी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।गिरफ्तार बदमाश बिरनो थाना क्षेत्र के एक सीएससी संचालक से हुई एक लूट में वांछित था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।एसपी ने बताया की रेवतीपुर पुलिस को सूचना मिली थी की 25 हजार का इनामिया अभिषेक अपने एक साथी सीताराम के साथ लूट का माल लेकर इसी रेवतीपुर की तरफ आ रहा है।पुलिस ने रेवतीपुर मोड़ के पास बाइक सवार अभिषेक और सीताराम को रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों बदमाश पुलिस पर फायर झोंकते हुए भागने लगे।सुहवल- गहमर रोड पर नवली गांव के पास पुलिस ने बदमाशों को एक बार फिर घेर लिया और जवाबी फायरिंग की जिसमें अभिषेक के पैर में गोली लग गयी।पुलिस ने दोनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया और घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के 30 हजार रुपये और एक चोरी की बाइक बरामद की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in