25 हजार का इनामिया लूटेरा पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल, गिरफ्तार

दिलदारनगर के रकसहा मोड़ के पास मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल
नगसर के रेलवे क्रॉसिंग पर चेकिंग अभियान के दौरान फायरिंग कर भाग रहा था बदमाश
पकड़ा गया बदमाश जहरखुरानी कर ट्रैक्टर लूट की घटना को देता था अंजाम
पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र कुमार पर 25 हजार रुपये का था इनाम घोषित
गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता एकरार खान )-गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके के रकसहा मोड़ के पास पुलिस और 25 हजार के इनामिया के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाश जितेंद्र कुमार को जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगी। पैर में गोली लगने की वजह से गिर गया। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार घायल बदमाश को इजाल के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बता दें कि गाजीपुर पुलिस द्वारा विभिन थाना इलाके में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में नगसर थाना इलाके के रेलवे क्रोसिंग के पास भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए दिलदारनगर की तरफ भागने लगा। जिसकी सूचना नगसर थाने की टीम से कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद क्षेत्र में भ्रमण स्वाट टीम और दिलदारनगर थाने की टीम ने घेराबंदी शरू कर दी। जिसके बाद 25 हजार का इनामिया बदमाश जितेंद्र कुमार को दिलदारनगर थाना इलाके के रकसहा मोड़ के पास पुलिस ने घेर लिया। पुलिस से अपने आप को घिरता देख बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जितेंद्र के पैर में गोली लगी और वो गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र कुमार वाराणसी का रहने वाला है । बदमाश जहरखुरानी कर लूट की घटना को अंजाम देता था। साथ ही अन्य घटनाओं में शामिल था। जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित था।