कासगंज में बिना फिटनेस के दौड़ रही 25 एंबुलेंस

कासगंज:(ज़ुम्मन क़ुरैशी)-कासगंज जनपद में 25 एंबुलेंस बिना फिटनेस के ही सड़कों पर दौड़ रही है। इनमें 15 सरकारी हैं। ऐसे में बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के ककोड़ में एबुलेंस में आग लगने की घटना जैसी पुनरावृति जिले में कभी भी हो सकती है। लेकिन जिम्मेदार इस ओर से उदासीन बने हुए है।
आपको बतादें कि शासन से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 102 व 108 एंबुलेंस तथा एएलएस एबुंलेंस सेवा संचालित की जा रही है। ऐसी 43 एंबुलेंस जिले में संचालित हो रही है, लेकिन इन एंबुलेंस के रख रखाव पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। 15 सरकारी एंबुलेंस की फिटनेस काफी दिन पहले ही समाप्त हो चुकी है, लेकिन विभाग के द्वारा इनकी फिटनेस कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। यही हाल निजी क्षेत्र के अस्पतालों द्वारा संचालिलत एंबुलेंसों का है। निजी अस्पतालों, क्लीनिकों आदि के माध्यम से चलाई जा रही 15 एंबुलेंस में से 10 की फिटनेस समाप्त हो चुकी है।
इस मामले में जब एआरटीओ राजेश राजपूत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की जिन एंबुलेंस की फिटनेस समाप्त हो चुकी है उनकी फिटनेस कराने के लिए सीएमओ और निजी एंबुलेंस के लिए अस्पतालों के संचालकों को पत्र लिखा गया है। इनको किसी भी कार्य दिवस में फिटनेस कराने को कहा गया है। ताकि किसी विपरीत स्थिति का सामना न करना पड़े।
वहीं इस मामले में जब कासगंज के सीएमओ अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा सभी एंबुलेंस की फिटनेस जल्द से जल्द करा ली जाएगी।