ललितपुर संदिग्ध परिस्थितियों रेलवे स्टेशन पर बने बाथरूम में मिला 2 से 3 दिन पुराना अज्ञात शव

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
ललितपुर संदिग्ध परिस्थितियों रेलवे स्टेशन पर बने बाथरूम में मिला 2 से 3 दिन पुराना अज्ञात शव लोगो की सूचना पर पहुची जीआर पी, आर पी एफ की टीम बाथरूम का गेट कटार से काटकर बाथरूम से निकला शव जीआरपी ने सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त करने में जुड़ गए हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो तीन पर बने बाथरूम में यह व्यक्ति बाथरूम के अंदर से कुंडी लगा कर सो गया और उसकी अज्ञात कारणों के चलते उसकी मौत हो गई अत्यधिक बदबू आने पर लोगों ने जीआरपी एवं आरपीएफ को सूचना दी रेलवे स्टेशन पर मिले इस अज्ञात शव से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया मामला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 का है।