एक्सीडेंट में गई 2 लोगों की जान

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–रात 2 बजे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने दो युवकों को ट्रक ने कुचला दोनों की मौके पर मौत हो गई। थाना नवाबाद इलाके का मामला।
पहले ट्रक (UP93 BT 3087) ने बस (MP 07 P 5565) को बस स्टैंड पर बस में टक्कर मारी, टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक को लेकर कानपुर रोड की तरफ भागा। ट्रक का पीछा बस ड्राइवर ने किया, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सामने ट्रक को ओवरटेक कर बस में सवार दो लोगों को रोकने के लिए उतारा जैसे ही दोनों युवकों ने हाथ देकर ट्रक को रोकना चाहा ट्रक वाले ने दोनों को कुचल दिया। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश अहिरवार उम्र 22 वर्ष पुत्र दिनेश अहिरवार निवासी तालपुरा झांसी दूसरा अज्ञात के रूप में हुई।