बलरामपुर में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 147 वी जंयती

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)–राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की147 वी जंयती पूरे जिले में पूरे धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई । एसएसबी और पुलिस के जवानों ने एकता शोभा यात्रा निकाली जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने किया । एकता यात्रा नगर कोतवाली से चल कर वीर विनय चौराहा , डॉ अम्बेडकर तिराहा , काली माई थान तिराहा होते हुए एमएलके पीजी कॉलेज के मैदान में पहुँच कर खत्म हुई । एकता यात्रा में पुलिस और एसएसबी के जवान मार्च पास्ट करते हुए देश की एकता व अखंडता का संदेश दिया । एसएसबी कमाण्डेन्ट उपेन्द्र रावत ने जवानों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई ।