August 8, 2025

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 142 जोड़ों का हुआ विवाह, नवदम्पत्ति को मिले उपहार और सहायता राशि

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 142 जोड़ों का हुआ विवाह, नवदम्पत्ति को मिले उपहार और सहायता राशि

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– महोबा के कबरई ब्लॉक सहित जनपद के सभी ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समरोह आयोजित हुआ है। जिसमे 142 जोड़ों का विवाह हुआ और उन्हें उपहार सहित सरकार की सहायता राशि भी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक राकेश गोस्वामी और एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेंगर भी मौजूद रहे। सरकारी की सी महत्वकांक्षी योजना से निर्धन परिवार की कन्याओं के हाथ पीले हो रहे है जिसको लेकर वर- वधु के सीएम योगी को भी धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धन परिवारों के लिए चलाये जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत आज महोबा जनपद के कबरई ब्लॉक सहित ब्लॉक में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारीयों और बीजेपी के विधायक,एलएलसी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जनपद के सभी ब्लॉक में 142 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया, साथ ही नव दंपत्तियों को घरेलू सामान भेंट किये गए। इसके साथ ही प्रत्येक नवविवाहित दंपत्ति को सरकार की सहायता राशि 51 हजार रूपये दिए गए। यहआयोजन गरीब मां-बाप के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रदेश के सूखे और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा प्रभावित महोबा जिले को सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी तरह की मदद से वंचित रखना नही चाह रहे है। किसानों और असहाय गरीबों की मदद के लिए तत्काल मदद का भरोसा दिया जा रहा है। बुंदेलखंड को सामूहिक विवाह कार्यक्रमों की जरुरत को महसूस करते हुए ही सरकार द्वारा विवाह समारोह के आयोजन कराये गए है। विवाह समारोह में 142 जोड़े शामिल हुए । हिन्दू जोड़ो का हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम कराया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को सीएम द्वारा स्वीकृत राशि और गृहस्थी का सामान भेट किया गया । इस मौके पर एमएलसी बीजेपी जितेंद्र सिंह सेंगर,सदर विधायक राकेश गोश्वामी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी , ब्लॉक प्रमुख राजू सिंह और क्षेत्र के प्रधानो ने पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। नवविवाहित जोड़ो ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया। विवाह के बँधनो में बंधे वर-वधु बताते है कि उनका परिवार उनके विवाह को लेकर चिंतित था मगर आर्थिक स्तिथि ख़राब होने के कारण उनके विवाह नहीं हो पा रहे थे मगर सीएम की इस योजना ने उनका भी घर बसा दिया है ! सीएम की योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

– कार्यक्रम को लेकर सदर विधायक राकेश गोस्वामी और एमएलसी जीतेन्द्र सिंह सेनगर ने कहा कि बीजेपी सरकार की इस योजना ने बुंदेलखंड के मजबूर लोगों के चहेरे पर खुशिया ला दी है। सूखे से बर्बाद हो चुके यहाँ के लोगों को इस योजना से बड़ी राहत मिल रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in