March 15, 2025

हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से 11 भैंसों की हुई मौत

 हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से 11 भैंसों की हुई मौत

कासगंज:(जुम्मन कुरेशी)– कासगंज जनपद के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 11 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई आपको बता दें कि गोधूलि वेला के दौरान चरागाह से वापस लौट रही 11 भैंस ग्राम चोखेनगला के पास विद्युत करंट की चपेट में आ गई थीं।


हुआ यूँ कि 11 भैंसें चरागाह से वापस अपने गांव सिकन्दरपुर धाव उलीपुर के लिए वापस हो रही थीं। तभी चोखेनगला के पास हाईटेंशन लाइन के पोल में करंट आने के कारण करंट जमीन पर दौड़ रहा था और सभी भैंसे हाईटेंशन लाइन के पोल के पास से गुजरने के दौरान करंट की चपेट में आ गई । जिससे सभी 11 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक भैसों में 7 भैंस आजाद पुत्र लोचन की;2 भैंस ओमपाल पुत्र फूल सिंह की एवं 2 भैंस कालीचरन पुत्र रामनिवास निवासीगण सिकन्दरपुर उर्फ उलीपुर की थीं। घटना के बाद पीड़ितों के घर में कोहराम मच गया।

Bureau