August 8, 2025

प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत 100 करोड रु. के ऋण स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी ने सोपे

 प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत 100 करोड रु. के ऋण स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी ने सोपे

बैंको के माध्यम से सरकार बेरोज़गारों को ऋण उपलब्ध कराएगी
मैनपुरी:(दिलनवाज)–- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, आर्यवर्त बैंक, यूनियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, एचडीएफसी, आईसीआईसी, एक्सिस बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मेगा क्रेडिट आउटरीच कायर्क्रम मे 3201 हितग्रहियों को 100 करोड रु. के ऋण के स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र, प्रदेश सरकार के लाभाथीर्परक योजनाओं में बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए।

ऋण से बेरोजगारों को अपना स्वतः रोजगार स्थापित कर आत्मनिभर्र बनने के अवसर मिलेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनेंगी और आर्थिक स्थिति सुधरेगी। वह अपने परिवार, समाज के विकास में योगदान दे सकेंगी। समाज के हर वर्ग को विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण का फायदा मिलेगा और उनका सवार्गीण विकास होगा।

उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों से कहा कि उपलब्ध कराए गए ऋण से अपना रोजगार स्थापित करें इस धनराशि को किसी अन्य कार्य पर व्यय न करें। स्वतः रोजगार का संचालन कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृण करें और बैंक से लिए गए ऋण की किश्तें समय से जमा करें।

श्री सिंह ने कहा कि जनपद की 14 बैंकों द्वारा आज ग्राहक जनसंपर्क अभियान कायर्क्रम के अंतगर्त संचालित स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री निधि योजना आदि के लाभाथिर्यों को ऋण की स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराए हैं। वास्तव में बैंकों द्वारा बड़ी संख्या में लाभाथिर्यों को ऋण उपलब्ध कराना सराहनीय पहल है।जनपद के बैंकसर् द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी, लाभाथीर्परक योजनाओं में ऋण वितरण की प्रगति संतोषजनक है।

उन्होने कायर्क्रम में उपस्थित विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधकों, अन्य अधिकारियों से कहा कि बैंकर्स द्वारा समय से उपलब्ध कराए जा रहे ऋण से बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी।

उन्होने प्रधानमंत्री स्वःनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए कहा कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण से स्ट्रीट वेंडर को काफी फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित शीतला स्वयं सहायता समूह, सरस्वती स्वयं सहायता समूह, राधा स्वयं सहायता समूह आदि समूहों की महिलाओं को ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराते उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि धनराशि से कार्य प्रारंभ कर मेहनत से आगे बढ़ें। अपने साथ क्षेत्र की अन्य महिला शक्ति को जोडें ताकि सभी महिलाएं आत्मनिभर्र बन सकें।

जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने मेगा क्रेडिट आउटरीच कायर्क्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, अन्य योजनाओं के लाभाथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक मिशन अंत्योदय के तहत संचालित योजना का लाभ पहुंचाकर उन्हे भी विकास की मुख्यधारा से जोड़कर सम्मान से जीवन यापन करने का हक प्रदान कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में बड़ी संख्या में शिक्षित युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करायीं। बैंकों के माध्यम से बड़ी संख्या में जन कल्याणकारी, लाभाथीर्परक योजनाओं में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कार्य किया। प्रदेश मे सुरक्षा का वातावरण सृजन कर उद्योगों को बढ़ावा दिया।

उद्योगों में भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बैंकर्स द्वारा निधार्रित समय से अधिक समय तक कार्य कर लोगों की सेवा की, बैंकर्स ने आपदा काल में अपने दायित्वों का निवर्हन निष्ठा के साथ किया। सरकार द्वारा गरीबों को विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध कराई गई राशि के भुगतान के साथ-साथ कोराना काल के उपरांत तेजी से ऋण उपलब्ध कराकर लोगो की मदद की।

अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वःनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड्स, एक जनपद-एक उत्पाद, शिक्षा ऋण, गृह ऋण, कृषि ऋण, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण, एम.एस.एम.ई आदि के लाभार्थियों को आयोजित कैंप में ऋण स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराए गए हैं।

आज आयोजित मेगा क्रेडिड्स आउटरीच कायर्क्रम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 356 हितग्रहियों को 22 करोड़ 77 लाख, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 831 लाभार्थियों को 20 करोड़ 93 लाख, आयार्वतर् ग्रामीण बैंक द्वारा 970 हितग्राहियों को 21 करोड़ 25 लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 222 लाभाथिर्यों को 05 करोड़ 97 लाख, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 99 हितग्राहियों को 04 करोड़ 62 लाख, कैनरा बैंक द्वारा 222 लाभार्थियों को 05 करोड़ 14 लाख के ऋण वितरित किए गए।

इस अवसर पर आंचलिक प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया शैलेन्द्र कुमार राव, उप आंचलिक प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया संजय टंडन, जिला विकास प्रबन्धक नवर्डस अनुपम दत्ता, एल.डी.ओ. रिज़र्व बैंक प्रहलाद कुमार, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन राजेश कुमार दीक्षित ने किया। कैंप में विभिन्न बैंकों द्वारा अपने स्टॉल लगाकर संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in