August 8, 2025

ट्रेन की चपेट में आने से 02 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

 ट्रेन की चपेट में आने से 02 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– ट्रेन की चपेट में आने से 02 युवकों की हुई दर्दनाक मौत,

एक व्यक्ति की नरथर पटियाली के बीच तो दूसरे व्यक्ति की पटियाली, गंजडुंडवारा स्टेशन के समीप हुई ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत,

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, थाना पुलिस पहुंची मौके पर,

दोनों शवों में एक की हो सकी शिनाख्त,

पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in