नेशनल इंटर काॅलेज में शनिवार केा डी एम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया

भोगांव/मैनपुरी:(दिलनवाज)–नेशनल इंटर काॅलेज में शनिवार केा एस डी एम की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण शिविर का आयेाजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर ने बीएलओ केा मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने व निकाले जाने के वारे मे ंविस्तार से जानकारी दी। शनिवार को नेशनल इंटर काॅलेज में एसडीएम कुलदेव सिंह की अध्यक्षता में आयेाजित बीएलओ के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में खण्ड शिक्षाधिकारी व मास्टर ट्रेनर अनुपम शुक्ला ने बताया कि फामर् 6 व 8 में चार विंदुओं पर संशोधन किया गया। जिनमें मतदाता के एक स्थान से दूसरे स्थान पर मतदाता बनने के लिये फामर् 8 ही भरे जाने की जानकारी दी गयी।
उन्होने बताया कि निवार्चन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिये बीएलओ को घर घर जाकर पूरे प्रमाण पत्र लेने होंगे और उसके वादी ही मतदाता सूची में नाम जोड़ना होगा। उन्होने बीएलओ को बताया कि मतदाता सूची में नामित मतदाताओं के आधार काडर् से लिंक किये जाने की कायर्वाही भी एक अगस्त से प्रांरभ की जानी है। जिसके लिये अभी से ही बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से आधार काडर् लेकर कायर्वाही शुरू कर दें।
इस अवसर पर तहसीलदार आंनद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सोनू बघेल, मास्टर ट्रेनर जेपीपाल, अनुपम शुक्ला, सुबोध कुमार, मोहम्मद इमरान जावेद, वृहम्मानंद, हरवेश कुमार, प्रदीप सक्सेना, शैेलेेन्द्र यादव, बीएलओ, श्याम यादव, कमर्वीर शाक्य, ओमकार यादव, तहसीन फातिमा, दिप्सी प्रताप सिंह, चेतन चैहान, आलोक रतन शाक्य, सुनीता शाक्, अख्तर आदिल, नीलोफर आदि उपस्थित रहे।