गैस सिलेंडर में लिकेज के कारण लगी आग से युवक का जला हाथ

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)-क़स्बा बिसवां मोहल्ला जोशी टोला निवासी साबिर खां के घर मे गैस सिलेंडर में लिकेज के कारण आग लग गयी जिससे उसके पुत्र कफील खां का हाथ बुरी तरह से जल गया। आग इतनी भयानक थी कि घर मे रक्खा राशन व अन्य घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया। घरवाले व आस-पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग पर काबू नहीं पा सके। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद जब मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका तबतक घर का सामान जल चुका था।
घर के सदस्य ने बताया कि बाला जी गैस एजेंसी से आज 3 बजे सिलेंडर लाये थे। जैसे ही लगाया उसमें लिकेज की वजह से आग लग गयी। गनीमत यह रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।