कुरावली बाईपास पर हुई सड़क दुर्घटना

मैनपुरी/ कुरावली I कुरावली हाइवे पर दो कार आमने सामने से हुई सड़क दुर्घटना का शिकार। रोंग साइड से आ रही केंटर गाड़ी ने सामने से डिज़ायर में मारी टक्कर। डिज़ायर कार आगे से हुई छतिग्रस्त जिसे देख केंटर मालिक अपनी कार लेकर हुआ फरार। दुर्घटना की तहरीर लेकर थाने पहुचा डिज़ायर मालिक।
दरहसल मामला कुरावली के हाइवे पर स्थित कुरेट के नज़दीक सड़क दुर्घटना का है। जहाँ अरविंद सिंह पुत्र तुकमान सिंह निवासी ग्राम विरवनी जिला एटा करीब 8 बजे कुरावली काम से आया हुआ था। जिसने थाने में तहरीर देने के बाद बताया कि वे डिज़ायर गाड़ी में cng रिफिल करने KC पेट्रोल पम्प अपनी रोड साइड जा रहा था। हाइवे पर लिंकरोड पे जब अरविंद कुसैट पर पहुचा तभी नवनीत मिश्रा नाम का व्यक्ति जो कि शराब के नशे में था, रोड के रोंग साइड केंटर गाड़ी लेकर आया जो कि बहुत तेज़ स्पीड में थी, ला कर सिथी मेरी गाड़ी मे टक्कर मार दी। जिसके बाद वो व्यक्ति लड़ने को और उतारू हो गया। में वहां से जैसे तैसे बच के निकल और सीधा थाने पहुचा और पुलिस से शिकायत की।
क्या कहा पुलिस ने
थाने में तहरीर देने के बाद तुरंत पुलिस मौके का मुआयना करने घटना स्थल पर पहुची जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को उचित कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया। कहा कि जल्द ही वह व्यक्ति हमारी ग्राफ्ट में होगा जिसने ये दुर्घटना की है।