अंबेडकर क्लब की जमीन पर कब्जा करने वालों खिलाफ लोगों में आक्रोश

कासगंज I जनपद के गंजडुंडवारा नगर में कादरगंज रोड स्थित निर्माणाधीन अम्बेडकर क्लब की दीवार को गिराने पर जाति विशेष के लोग आक्रोशित हो गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग को लेकर गुस्साए लोंगो ने जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सीओ आरके तिवारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारतीय मय पुलिस बल के मौके पर पहुँच गए। जिनके समझाने बुझाने पर जाम खुला।
बीओ-आपको बतादें कि कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में कादरगंज रोड स्थित निर्माणधीन अम्बेडकर क्लब के सामने जाति विशेष की महिला पुरुष ने जाम लगा दिया। वार्ड सभासद प्रतिनिधि मनोज कुमार उर्फ रिंकू का आरोप है कि श्रीकृष्ण पुत्र बाबूराम व अन्य आधा दर्जन लोंगो ने निर्माणाधीन अम्बेडकर क्लब की दीवार को गिरा दिया। जिसके चलते गुस्साए लोंगो ने जाम लगा दिया। मनोज कुमार रिंकू के मुताबिक प्रस्तावित जगह अम्बेडकर क्लब के नाम से नगरपालिका के अभिलेखों में 673 नंबर पर दर्ज है। कई वर्षों से बाबा साहब की जयंती के कार्यक्रम इसी जगह पर आयोजित होते रहे हैं। जयंती के जुलूस भी यहीं से निकलता है। आरोप है कि दीवार गिराने की सूचना पर पुलिस ने कोई कार्रवाही नहीं की जिससे लोग गुस्सा गए। गुस्साए लोंगो ने जाम लगा दिया। पुलिस की कार्रवाही के आश्वासन पर जाम खुला गया।