रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा दिलवाई बच्चे को मेडिकल सहीता

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–रेलवे चाइल्डलाइन झांसी को 1098 के माध्यम से रात्रि के समय सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन नंबर 12688 मदुरै सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एस 8 की बर्थ नंबर 58 पर एक 3 वर्षीय बालक है जिस को सास लेने में तकलीफ हो रही है।रेलवे चाइल्डलाइन टीम से आलोक कुमार व विशाल अहिरवार ने कॉलर से बात की तो उन्होंने बताया की ट्रेन अभी डबरा स्टेशन से निकली है अगर बच्चे को भाप की व्यवस्था हो जाए तो बच्चे को राहत मिल जाएगी। रेलवे चाइल्डलाइन टीम द्वारा ट्रेन के स्टेशन आने पर बच्चे को भाप की व्यवस्था कराई गई।